टनकपुर (चंपावत) : रानीखेत फ्रंटियर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का चार दिवसीय राफ्टिंग अभियान रविवार को संपन्न हुआ। 23 मार्च को जौलजीबी से शुरू इस राफ्टिंग अभियान में एसएसबी के 48 सदस्यीय दल ने महाकाली नदी में 115 किलोमीटर का सफर तय किया। रविवार को सीमांत मुख्यालय रानीखेत के 48 सदस्यीय रिवर राफ्टिंग का समापन हुआ। मुख्य अतिथि एसएसबी के महानिरीक्षक डॉ. परेश सक्सेना ने दल में शामिल सभी सदस्यों से मुलाकात कर अनुभव जाना। पिथौरागढ़ के जौलजीबी से कमांडेंट राजेश ठाकुर के नेतृत्व में चार दिनी अभियान की शुरुआत हुई थी। दल ने टनकपुर शारदा नदी के घाट तक कुल 115 किलोमीटर की दूरी तय की। आईजी ने जवानों से नेपाल सीमा पर तस्करी और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पैनी नजर रखने को कहा। अभियान में रानीखेत फ्रंटियर, नेशनल आउटडोर लीडरशिप स्कूल और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अभियान के दौरान प्रतिभागियों ने वाटर क्राफ्ट का उपयोग करने का कौशल सीखा। जौलजीबी से शारदा घाट तक नो मैंस लैंड की जीपीएस मैपिंग भी कराई गई। इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया।