Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Oct 2021 6:26 pm IST


हरीश रावत ने बाबा केदारनाथ से मांगा मुख्यमंत्री बनने का आर्शीवाद


पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि लोगों की उत्सकुता है कि आखिर मैंने केदारनाथ जी से क्या मांगा। उनकी उत्सुकता है कि मैंने 2022 में विजय का आशीर्वाद मांगा होगा। सही बात है, मैंने विजय का आशीर्वाद मांगा और साथ-साथ मैंने भगवान केदारनाथ जी से यह भी प्रार्थना की कि केदार बाबा मैं 2014 से 2017 के कुछ समय तक अपने कार्यकाल के दौरान जो कुछ उत्तराखंड के लिए कर पाया वो कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व था।

मैं इस बार पहले से और अच्छा काम कर सकूं इसीलिये मुझे मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दीजिए। यदि मैं अपनी परफॉर्मेंस को दोहराकर के उसमें सुधार न कर सकूँ तो फिर सबकी चाहत हरीश रावत ही बने रहने दीजियेगा। मेरे लिए वही आर्शीवाद काफी है। मैं एक राजनितिक नृतक हूं। अवसर मिलेगा तो नृत्य करना मेरा स्वभाव है और हर नृत्य केदार बाबा आपको समर्पित होता है। आपका आशीर्वाद रहेगा तो मैं हर उस भूमिका में बेहतर करने की कोशिश करूंगा जो भूमिका आपकी कृपा से मुझे प्राप्त होगी।