Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Nov 2022 12:30 pm IST


लक्सर में डेंगू ने बरपाया कहर , बसेड़ी खादर गांव में दो लोगों की मौत से मचा हड़कंप


देहरादून/लक्सर : बसेड़ी खादर गांव में डेंगू ने कहर बरपाया हुआ है. शुक्रवार को गांव में डेंगू से पीड़ित दो और ग्रामीणों की मौत होने से हड़कंप मचा गया. मृतकों के नाम बाबलेश पत्नी मुकेश पाल और खातून पत्नी हामिद है. ग्रामीणों का आरोप है कि अब तक गांव में डेंगू से नौ लोगो की मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग कुछ नहीं कर रहा है. जिन दो लोगो की मौत हुई है वो पिछले कई दिनों से डेंगू से पीड़ित थे.फिलहाल, गांव में जनप्रतिनिधियों द्वारा फॉगिंग कराई जा रही है, मगर फिर भी गांव में डेंगू ने अपने पैर पसार रहा है. स्वास्थ्य विभाग गांव में डेंगू फैलने की बात तो कह रहा है लेकिन डेंगू से ही ग्रामीणों की मौतें हुई है, इस बात से इंकार कर रहा है. लक्सर सीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ नलिन असवाल ने बताया बसेड़ी खादर गांव में लगातार कैंप लगातार बुखार से पीड़ित ग्रामीणों की जांच कराई जा रही है. जागरूकता की कमी से गांव में अभी भी जलभराव की स्तिथि बनी हुई है. जिसके कारण गांव के लोग डेंगू का शिकार हो रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया जल्द ही गांव में टीम भेजकर ऑडिट कराया जाएगा. किन कारणों से मौतें हुई है इसकी भी जांच कराई जाएगी.