एम टीवी पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 14' में जल्द ही 'बिग बॉस ओटीटी' फेम मूस जट्टाना की एंट्री होने वाली है। मूस जट्टाना शो में बतौर वाइल्ड कार्ड प्रवेश करेंगी। शो में एंट्री करने से पहले ही वह उर्फी जावेद से टक्कर लेने लगी हैं। उन्होंने उर्फी के अतरंगी फैशन सेंस पर कमेंट किया है। साथ ही ये भी कहा कि शो में एंट्री करने के बाद वे गेम पलट देंगी और सबका भंडाफोड़ करेंगी। इस बयान के बाद से ऐसा लगने लगा है कि शो में उर्फी और मूस जट्टाना के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं इसके बाद से मूस जट्टाना सुर्ख़ियों में आ गई हैं।
बता दें कि मूस जट्टाना का असली नाम मुस्कान जट्टाना है। वे दिवंगत सिद्धू मूसेवाला की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके गानों पर कई बार थिरकती हुईं भी नजर आई हैं। इसके वीडियोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूब वायरल हुए है। सिद्धू के नाम मूसे को ही अपनाते हुए मुस्कान ने अपना नाम मूस जट्टाना रख लिया। मूस जट्टाना 22 साल की हैं। वे महिलाओं के अधिकारों खुलकर बोलती हैं। किसान आंदोलन में उन्होंने बढ़-चढ़ कर भागीदारी दिखाई थी। मुस्कान महिलाओं और किसानों की बात करते हुए काफी सख्त हो जाती हैं।