रुद्रप्रयाग-ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ, शाखा ने आंदोलन की चेतावनी दी है। शाखा पदाधिकारियों ने इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर मांगों पर कार्रवाई की मांग भी की। ज्ञापन में भूमिहीन वाल्मीकि समाज के लोगों का स्थायी व जाति प्रमाणपत्र बनाने, पर्यावरण मित्र के स्थान पर सफाई सैनिक नाम देने, मृतक आश्रित नियमावली में संशोधन करते हुए पर्यावरण मित्रों के ऐसे मृतक आश्रितों को जिनके परिवार सेवक हैं, उनको नियुक्ति देने, निकायों में भी पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, सफाई कर्मचारियों को जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा देने सहित 11 सूत्री मांगें पूरा करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में सुंदर सिंह, भौरी चंद्र, अमित कुमार, छत्रपाल, परशुराम, मुकेश और कुलदीप सहित अन्य सफाई कर्मचारी मौजूद थे।