रणबीर-आलिया वेडिंग अपडेट: फैन ने कपल को गिफ्ट किया गोल्ड प्लेटेड बुके
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू हो चुकी हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मेहंदी सेरेमनी हो चुकी है और अब संगीत सेरेमनी का फंक्शन शुरु होने वाला है. आलिया-रणबीर की वेडिंग फेस्टिविटीज में बॉलीवुड से दिग्गज हस्तियों ने भी दस्तक दी है. यह फंक्शन रणबीर कपूर के मुंबई स्थित वास्तु बंगले पर हो रहा है. इधर, आलिया और रणबीर के फैंस के भी चेहरे खिल उठे हैं. अब बस उन्हें कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में कपल के एक जबरा फैन ने तो हद ही कर दी. यह फैन कपल के लिए फूलों का नहीं बल्कि सोने से जड़ा बुके लेकर पहुंच गया है.