Read in App


• Tue, 26 Dec 2023 5:05 pm IST


उत्तरकाशी की आरती ने खोले स्वरोजगार के दरवाजे, नए डिजाइन में बेच रही रिंगाल


उत्तरकाशी। पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा आरती पंवार ने पढ़ाई के स्वरोजगार को लेकर नवोन्मेष शुरू कर दिया है। आरती ने प्लास्टिक के विकल्प के रूप में रिंगाल के उत्पादों को नए डिजाइन के साथ बाजार में लाने को लेकर प्रयास शुरू किया है।इससे रिंगाल के उत्पादों को अच्छा बाजार मिल सके साथ ही सुदूरवर्ती गांव में रिंगाल के उत्पाद बनाने वाले पारंपरिक कारीगरों को भी गांव में स्वरोजगार मिल सके। जिला मुख्यालय के निकट खरवां गांव निवासी आरती पंवार पुत्री रमेश पंवार ने अपने इस नवोन्मेष को लेकर पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में आयोजित बूट कैंप में भी प्रस्तुतिकरण दिया। जिसमें आरती पंवार ने रिंगाल के उत्पादों को नए तरीके और नए डिजाइन के साथ बाजार में उतारने के स्टार्टअप और इंटरप्रेनरशिप के बारे में बताया। जिनकी विशेषज्ञों ने खूब सराहना की।