Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Jan 2022 11:35 am IST


सात पेटी शराब संग हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर


विधानसभा चुनाव में तस्करी के लिए ले जाई जा रही देसी-अंग्रेजी शराब की सात पेटियां बरामद करते हुए रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पूर्व भी शराब की खेप बरामद होने पर आरोपी हिस्ट्रीशीटर फरार होने में कामयाब रहा था। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा की अगुवाई में पुलिस टीम ने पथरी पॉवर हाउस के पास एक कार की तलाशी ली। इस दौरान कार से पांच पेटी देसी एवं दो पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने स्वयं को राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी दादूपुर गोविंदपुर बताया। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी तस्कर राजा के खिलाफ पूर्व में भी शराब तस्करी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। कुछ दिन पूर्व भी पुलिस टीम ने कार में ले जाई जा रही शराब बरामद की थी, लेकिन तब राजा भाग निकलने में कामयाब रहा था। बताया कि कार को सीज करते हुए आरोपी को संबंधित धारा में चालान कर दिया गया है।