उधमसिंह नगर-उत्तराखंड में काशीपुर के रैपर आरजेड इन दिनों सोशल मीडिया में धूम मचा रहे हैं। मशहूर रैपर इश्क बेक्टर के साथ रैप किया उनका गाना ठग लेंगे... लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने को आरजेड, इश्क बेक्टर और शरद ने लिखा है जबकि आरजेड और इश्क बैक्टर ने ही रैप किया है। अदरिजा गुप्ता ने इसे बोल दिए हैं। आरजेड ने बताया कि इश्क बैक्टर ने अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म गली ब्वॉय में भी रैप किया है।