चंपावत-विकास खंड बाराकोट में ग्राम पंचायत फरतोला के गुरना संतोला तोक और धुरा में पेयजल योजना ध्वस्त होने के कारण बीते 9 दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोगों ने हाथों में खाली बर्तन लेकर जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी समस्या का समाधान न हुआ तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।