Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 5:03 pm IST


सरस्वती शिशु मंदिर ज्ञानसू में वेश प्रतियोगिता का आयोजन


उत्तरकाशी : सरस्वती शिशु मंदिर ज्ञानसू में वेश प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं के गणवेश के साथ ही शारीरिक स्वच्छता भी देखी गई।
वेश प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा में आराध्य जोशी व भूमि प्रथम, विक्रमादित्य द्वितीय व लक्षित खत्री तृतीय रहे। एलकेजी कक्षा में इशान नेगी, आदिश्री व वैभव ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। यूकेजी कक्षा में देवांशी, सिद्घिका व सानवी पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा प्रथम में अंश डिमरी प्रथम, लक्ष्य नेगी द्वितीय व अदिति तृतीय रही। द्वितीय कक्षा में प्रिंस प्रथम, अनन्य द्वितीय व समृद्घि तृतीय रही। तृतीय कक्षा में आरुष प्रथम, अंश द्वितीय व राशि तृतीय रही। चतुर्थ कक्षा में प्राची, ऋतिका व पारस ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।