Read in App


• Sun, 11 Jul 2021 9:32 am IST


राहत : किच्छा, सितारगंज और काशीपुर ब्लॉक कोरोना मुक्त


रुद्रपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद लोगों के लिए राहत भरी खबर है। काशीपुर ब्लॉक, किच्छा और सितारगंज तहसील में एक भी कोरोना का सक्रिय केस नहीं बचा है। जबकि बाजपुर, गदरपुर, जसपुर, खटीमा व रुद्रपुर में अभी भी कोरोना संक्रमण के सक्रिय केस सक्रिय हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमण के 28 एक्टिव केस हैं। इनमें 12 संक्रमित मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और 16 लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। इसके अलावा शनिवार को जिले में चार कोरोना संक्रमित मिले हैं।