Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Dec 2021 4:35 pm IST

नेशनल

बाप ने अपने दो बच्चों के साथ खुद को लगाई आग


उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गीडा थाना क्षेत्र के छपिया सरया गांव में एक शख्स ने अपने दो बच्चों के साथ कमरा बंद कर आग लगा ली। आग में झुलसने से तीनों की मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि छपिया सरया गांव निवासी मदन पुत्र लालचंद (35) ने अपने दो बच्चों अन्नपूर्णा (7) व अतुल कनौजिया (5) को कमरे में बंद करके आग लगाकर जान दे दी। गीडा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। आग लगाने के कारणों की जांच की जा रही है।स्थानीय लोगों के अनुसार, मदन पांच साल से मानसिक अवसाद में था। उसका इलाज डॉक्टर बेरी के यहां कई साल से चल रहा है। कुछ दिन पहले ही पत्नी से अनबन हो गई थी। उसने उसे भी मारपीट कर भगा दिया था।