नई दिल्ली: सुपरटेक ट्विन टावर डिमोलिशन के चलते नोएडा पुलिस ने ट्विन टावर के आस-पास ड्रोन उड़ने पर बैन लगा दिया है। पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह यह बैन 26 अगस्त से 31 अगस्त तक लगाया गया है।
गौरतलब है कि नोएडा में 32 मंजिला एपेक्स और 29 मंजिल सियेन को 28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे 3700 किलो विस्फोटक
के माध्यम से ध्वस्त कर दिया जाएगा। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा कारणों के चलते 26 से
31 अगस्त तक इसके आस-पास ड्रोन उड़ने पर पाबंदी लगा दी है।