Read in App


• Sat, 16 Mar 2024 1:48 pm IST


चार्ट में उज्मा और स्वरचित कविता में माधवी प्रथम


टनकपुर(चंपावत)। डिग्री काॅलेज में हिंदी विभाग की ओर से चार्ट और स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता हुई। शुक्रवार को प्राचार्या डॉ. अनुपमा तिवारी की अध्यक्षता में हुई चार्ट प्रतियोगिता में उज्मा प्रथम, निशा चंद द्वितीय, प्रियंका पांडे तृतीय रहीं जबकि स्वरचित कविता पाठ में माधवी प्रथम, प्राची पांडे द्वितीय और राधा तृतीय रहीं। प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ सर्टिफिकेट भी दिए गए। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग प्रभारी डॉ. सुमन कुमारी ने किया। यहां डॉ. किरण, वैशाली रहीं।