DevBhoomi Insider Desk • Tue, 24 Jan 2023 9:00 pm IST
घरवालों ने शादी का दबाव बनाया तो नाराज होकर चली गई छात्रा, देवप्रयाग में मिली
जिले में एक लड़की (18 वर्ष) घर से लापता हो गई. लड़की के चाचा ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की को देवप्रयाग से सकुशल ढूंढ निकाला और परिजनों को सौंप दिया. वहीं, जांच में पता चला कि परिवारवालों द्वारा शादी का दबाव बनाने से नाराज लड़की घर छोड़कर चली गई थी.घरवालों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की शिकायत: मामला बीती 22 जनवरी का है. थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि एक लड़की बिना बताये घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने लड़की को काफी ढूंढा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. जिससे परिजन काफी चिंतित हो गए. परिजनों ने पहले लड़की को किसी जंगली जानवर का निवाला बन जाने की आशंका जताई. वहीं, लड़की के चाचा ने पैठाणी थाने में लड़की की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.