सीमांत जनपद में मौसम का मिजाज बदल गया है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में पूरे दिन बादल व कोहरा छाया रहा। मुनस्यारी के मिलम व लास्पा में 6 फीट, जबकि खलिया व कालामुनी में 3 इंच बर्फ गिरी। बर्फबारी व बादल छाए रहने से समूचे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिला मुख्यालय का न्यूनतम तापमान 1 तो मुनस्यारी का माइनस 3 डिग्री पहुंच गया है। तापमान गिरने से पूरे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोग खासे परेशान हैं। वहीं जिला मुख्यालय सहित बीसाबजेड़, कनालीछीना, मुवानी, थल, जौलजीबी, झूलाघाट सहित विभिन्न हिस्से घने कोहरे के आगोस में लिपटे नजर आए।