Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 16 Jul 2022 4:09 pm IST


दोस्तों के साथ घूमने आया किशोर शिखर फॉल में डूबा, मौत


देहरादून के मालदेवता के शिखर फॉल में  दोस्तों के साथ घूमने आए एक किशोर की मौत हो गई।  बताया जा रहा  है कि किशोर के दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन, वह गहराई में ओझल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया. काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने किशोर के शव को फॉल से रेस्क्यू किया. बता  दें , कि मृत किशोर की पहचान   नाम रोहित (16) पुत्र रवि रावत, निवासी विश्वनाथ एंक्लेव मयूर विहार का रहने वाला था. पुलिस ने किशोर के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.