Read in App


• Wed, 16 Jun 2021 9:15 am IST


ढकियाकला में ट्रचिंग ग्राउंड के प्रस्ताव का विरोध, आर्य को सौंपा ज्ञापन


उधमसिंह नगर-महादेवनगर, ढकियाकला के ग्रामीणों ने गांव में नगर निगम के ट्रचिंग ग्राउंड के प्रस्ताव का विरोध किया है। बीडीसी सदस्य के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भ्रमण पर आए काबीना मंत्री यशपाल आर्य को ज्ञापन दिया।
प्रदेश के आपदा एवं परिवहन मंत्री यशपाल आर्य मंगलवार को कुंडेश्वरी क्षेत्र के भ्रमण पर आए थे। ढकिया कला प्राथमिक विद्यालय में बीडीसी सदस्य चरन सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उन्हें दिए ज्ञापन में कहा कि भूतत्व एवं खनिक्रम निदेशक के 15 नवंबर, 2020 के पत्र के अनुसार ढकियाकला में लखविंदर सिंह बाजवा की 10.573 एकड़ भूमि पर नगर निगम के ट्रचिंग ग्राउंड का प्रस्ताव विचाराधीन है।