Read in App


• Wed, 10 Apr 2024 10:47 am IST


अंतरराष्ट्रीय योग स्पर्धा में देवप्रयाग की योग छात्रा आरती का चयन


श्रीनगर: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर देवप्रयाग की योग छात्रा आरती का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिता के लिए हुआ है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 18 से 21 वर्ष वर्ग की बालिकाओं की स्पर्धा में पांचवी रैंक प्राप्त करने के बाद आरती को यह अवसर प्राप्त हुआ है. अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता सिंगापुर में होने जा रही है.हिमाचल प्रदेश की रहने वाली आरती ने केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, वेदव्यास परिसर से शास्त्री (बीए) किया है. जब आरती 11वीं में थी, तब से ही योग करने लगी थी. इस साल आरती ने श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में एमएससी योग में प्रवेश लिया है. योग में करियर बनाने को जीतोड़ परिश्रम कर रही आरती सभी स्पर्धाओं में भाग लेने को आतुर रहती है. आरती ने 19 से 23 मार्च को पश्चिम बंगाल के हुगली में आयोजित स्पोर्ट्स सीनियर नेशनल योगा चैंपियनशिप में 48वीं योग और भारत नेशनल चैंपियनशिप 18-21 आयु वर्ग (बालिका) में पांचवां स्थान प्राप्त किया.