धर्मनगरी हरिद्वार में चार जुलाई से शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन के साथ सरकार ने भी अपनी कमर कस ली है. सोमवार 26 जून को हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासन-प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ हरिद्वार कांवड़ यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से कांवड़ यात्रा 2023 की तैयारियों के बारे में जानकारी ली और उन्हें जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए.बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार कांवड़ यात्रा की तैयारियों पूरी की जा रही है. कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से चले इसको लेकर सारे इंतजाम किए जा रहे है. सरकार का पूरा प्रयास है कि हरिद्वार आने वाले सभी श्रद्धालु एक अच्छा संदेश लेकर जाए.