Read in App


• Mon, 31 May 2021 7:31 pm IST


ललित बने नौसेना में लेफ्टिनेंट


पिथौरागढ़-मजिरकांडा के ललित भट्ट के नौसेना में लेफ्टिनेंट बनने से गांव में खुशी की लहर है। मूल रूप से मजिरकांडा और हाल निवासी कासनी ललित भट्ट ने नेवल अकादमी केरल में प्रशिक्षण लिया। ललित भट्ट के पिता देवी दत्त भट्ट भी सेना में सेवा दे चुके हैं जबकि माता प्रतिमा भट्ट ग्रहणी है। ललित ने इंटर तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय पिथौरागढ़ से प्राप्त की है। ललित ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, बड़े भाई और बहिन को दिया है।