Read in App


• Sat, 26 Jun 2021 6:15 pm IST


धन आवंटन में उपेक्षा के विरोध में जिपं सदस्यों ने सूबे के सीएम को भेजा ज्ञापन


चमोली-जिला योजना के वर्ष 21-22 में प्राथमिक शिक्षा के बजट में धन आवंटन में जनपद के सबसे विकासखंड गैरसैंण के की उपेक्षा का जिला पंचायत सदस्यों ने विरोध किया है। सदस्यों ने सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में गैरसैंण विकासखंड के जिला पंचायत सदस्यों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम सहित प्रभारी मंत्री का ज्ञापन प्रेषित किया है।