Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Apr 2022 11:17 am IST


केदारनाथ यात्रा: खाद्य विभाग करेगा धाम में मिलने वाले भोजन की निगरानी


रुद्रप्रयाग: बाबा केदार के दर्शनों के लिए देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को रुद्रप्रयाग जिले के बाजारों, कस्बों और यात्रा पैदल मार्ग से धाम तक ताजा भोजन व नाश्ता मिले, इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने होटल, ढाबा व रेस्टारेंट संचालकों को निर्देश दिए। साथ ही विभागीय स्तर पर आगामी एक मई से जल्द ही बाजारों में सघन चेकिंग अभियान भी शुरू किया जाएगा। इस दौरान भोजन, चाय, नाश्ता से जुड़े प्रतिष्ठानों के लाइसेंस की पड़ताल भी की जाएगी।अभिहीत अधिकारी मनोज कुमार सेमवाल ने बताया कि रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, चंद्रापुरी, भीरी, कुंड़, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग और गौरीकुंड सहित पर्यटक स्थल चोपता के अलावा अन्य बाजारों व कस्बों में यात्रा को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इन स्थानों पर संचालित होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट में भोजन की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। यात्राकाल में यात्रियों को ताजा व गुणवत्तापरक भोजन मिले, इसके लिए संबंधित सभी व्यापारियों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं।