पहाड़ों की रानी मसूरी में शुक्रवार को जाम के झाम से जूझती रही. मसूरी पर्यटकों से पैक है. मसूरी होटल एसोसिएशन की मानें तो मसूरी में 80 प्रतिशत होटल पैक हैं. दिल्ली में जी-20 समिट के कारण पर्यटक बड़ी संख्या में मसूरी पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की बढ़ी सख्यां के कारण आज एक बार फिर मसूरी की जनता को जाम से झाम से गुजरना पड़ा. इस दौरान पर्यटकों की भी मजा भी किरकिरा हो गया. गांधी चौक पर करीब दो किलोमीटर का लंबा जाम लगा. मसूरी सीओ अनिल जोशी और कोतवाल शंकर सिंह ने जाम खुलवाने के लिए मोर्चा संभाला. जाम से निपटने को लेकर मुख्य चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. देहरादून से मसूरी आने वाले ट्रैफिक को मसूरी के गजीबैंड से हाथीपांव की ओर डायर्वट किया गया. अनिल जोशी ने बताया दिल्ली में जी20 की बैठक होने के कारण मसूरी में पर्यटकों के अत्यधिक भीड़ देखने को मिल रही है. जिसको लेकर मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.