हल्द्वानी के देवलचौड़ में महर्षि स्कूल के पास जेसीबी के अगले हिस्से में रखा गया दो क्विंटल भार का टायर सड़क किनारे साइकिल से चल रही सातवीं की छात्रा के ऊपर गिर गया। टायर से दबने के कारण छात्रा नाले में गिर गई। गंभीर हालत में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। वहीं भीड़ जुटने पर जेसीबी चालक भाग गया