वन विभाग के फील्ड कर्मचारी अब वाइल्ड इफेक्ट एनिमल डिट्रेन स्प्रे गन से किसी भी जानवर के नजदीक आने पर अनलॉक होते ही स्प्रे करेंगें। इसके बाद जानवर 10 मीटर की परिधि तक गश्ती दल से दूर रहेंगे। जर्मन संस्था जीआईजेड डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और वाइल्ड लाइफ टैरिफिक ऑफ इंडिया की ओर से ऐसे तमाम उपकरण वन विभाग को सौंपे गए हैं। उत्तराखंड के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस सुहाग ने बताया कि मानव-वन्यजीव के बीच संघर्ष को कम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। फील्ड में वनकर्मियों के पास सुरक्षा उपकरणों की कमी के चलते अकसर दुर्घटनाएं हो जाती हैं।