Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Apr 2022 1:53 pm IST


'मेरा उत्तराखंड व्यसन मुक्त उत्तराखंड' कार्यक्रम का आयोजन


रुद्रप्रयाग: प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर, विषय पर मेरा उत्तराखंड व्यसन मुक्त उत्तराखंड कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्मकुमारी शिवाली ने कहा कि स्वस्थ एवं निरोगी जीवनशैली के लिए सामूहिक पहल करनी होगी। नितीश डबराल ने बताया कि वर्ष 2013 से देश के अलग-अलग राज्यों में स्वास्थ्य को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं। मेरा उत्तराखंड मुक्त उत्तराखंड कार्यक्रम केदारघाटी के विभिन्न गांवों में अगले एक माह तक आयोजित किया जाएगा।