सीडीओ नमामि बंसल ने जिला बाल कल्याण समिति की बैठक ली। उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 का विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और पोषण दिवसों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
जिला सभागार में हुई बैठक में चाइल्ड हेल्पलाइन में दर्ज मामलों का विकासखंड वार डेटा उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिए। बताया गया कि चाइल्ड हेल्पलाइन में मार्च, 2020 से अब तक 76 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं, 30 बाल समूह बनाये गए हैं। जिसमें 240 बच्चों को शामिल किया गया है।