Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Jul 2023 11:05 am IST


अंकिता भंडारी हत्याकांड : कोर्ट नहीं पहुचा केस का मुख्य गवाह


उत्तराखंड बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में कोटद्वार सिम्मचौड़ स्थित अपर जिला और सत्र न्यायालय में तीन मुख्य गवाहों की गवाही होनी थी, लेकिन केस का मुख्य गवाह अंकिता का दोस्त पुष्पदीप कोटद्वार न्यायालय नहीं पहुंच पाया. जिससे गवाही के लिए 17 जुलाई की तारीख तय की गई है. वहीं कोटद्वार न्यायालय में हत्याकांड से जुड़े साक्ष्यों की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.अंकिता भंडारी हत्याकांड में 99 गवाहों की होनी है गवाही: सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता जितेन्द्र रावत ने बताया कि अंकिता हत्याकांड में लगभग 99 गवाहों की गवाही होनी है. न्यायालय द्वारा हर माह में दो तारीख लगाई जा रही है. हर तारीख में दो से तीन गवाहों को कोर्ट में प्रस्तुत किया जा रहा है‌. उन्होंने कहा कि सरकार को अंकिता हत्याकांड में दोषियों के खिलाफ दोष सिद्ध कर करना चाहिए, ताकि अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय मिले.