पिथौरागढ़। सीमांत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के भवन पूरी तरह बदहाल हैं। बावजूद इसके इन भवनों को ठीक करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
गंगोलीहाट ब्लॉक का प्राथमिक विद्यालय बुंगली भी पूरी तरह बदहाल हो गया है। इस भवन के छत में लगा सरिया दिखने लगा है। बारिश के समय में छत टपकती है। विद्यालय का फर्श भी पूरी तरह खराब हो गया है। इसके बाद भी भवन की मरम्मत के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।