Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Nov 2022 8:30 am IST

अपराध

गोरखपुर : मां और बड़े बेटे का था संयुक्त खाता, पैसे निकालकर भाई और मां को कर दिया बेघर


कहावत है जर जोरु और जमीन ये तीनों ऐसी वस्तुएं हैं जिसके लिए कोई भी किसी को भी धोखा दे सकता है। लेकिन जब धोखा अपने दें तो ज्यादा तकलीफ होती है।

ऐसा ही एक मामला गोरखपुर के जन प्रिय बिहार कॉलोनी से सामने आया है। जहां संपत्ति विवाद में मां और बेटे ने जहर खा लिया। देर रात 11.30 बजे दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें डॉक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। 

दरअसल, जनप्रिय बिहार इलाके के एलआईजी 100 में सरोज देवी के बड़े बेटे श्रीश राव ने एक मकान 69 लाख में बेच दिया। रकम को मां और बड़े बेटे के संयुक्त खाते में रखा गया था। लेकिन बड़े बेटे ने उन पैसों से बिना बताए कहीं और जमीन ले ली।

  इसकी जानकारी होने पर मां नाराज हुई तो वह 10 नंबर को पत्नी के साथ ससुराल में जाकर रहने लगा। इस बीच कई बार मां ने छोटे बेटे के लिए रुपये की मांग की, लेकिन, बड़े बेटे ने रुपये देने से इनकार कर दिया।