Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Jun 2022 1:19 pm IST


छात्र-छात्राओं ने किया दुग्धशाला के प्लांटों का भ्रमण


नैनीताल दुग्ध संघ की ओर से विपणन प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों से आए छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों ने दुग्धशाला के विभिन्न प्लांटों का भ्रमण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देखा कि आंचल दूध, घी, मक्खन, पनीर, छाछ, मठठा, खोवा एंव क्रीम आदि तैयार होते देखा। इस दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने बाजार में विभिन्न प्रकार से आ रहे दुग्ध कम्पनियों के कैमिकल युक्त दुग्ध एंव उससे बने उत्पादों के सेवन से बचने के लिए जागरूक किया गया। यहां दुग्ध संघ प्रभारी विपणन संजय भाकुनी, विजय चौहान, पान खत्री, एचसी आर्य, सूजल पांडे, कैलाश जोशी, हेमा पांडे, रेखा चंदोला, मनीषा रौतेला, हर्षित पांडे और गुरशान सिंह सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।