Read in App


• Mon, 14 Jun 2021 1:19 pm IST


सीएचसी चंबा को मिली एंबुलेंस


टिहरी-विधायक डा. धन सिंह नेगी ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों को लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने को कहा। विधायक ने अस्पताल पहुंचकर ओपीडी और अन्य सेवाओं की जानकारी भी ली। इसके बाद उन्होंने विधायक निधि से सीएचसी चंबा के लिए क्रय की गई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आपातकाल में यह सेवा जरूरतमंदों के काम आएगी। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. पुखराज, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्म सिंह रावत, महामंत्री दर्मियान सिंह नेगी, गोविंद सजवाण, कुसलानंद रणाकोटी, हरिकृष्ण भट्ट, चंद्रशेखर तिवाड़ी आदि मौजूद रहे।