एक तरफ देश में कोरोना टीकाकरण ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। तो वहीं दूसरी तरफ एहतियाती खुराक का टीकाकरण शुरू हुए भी छह महीने पूरे हो चुके हैं। जिसको लेकर राज्यों का रिपोर्ट कार्ड आ गया है।
राज्यों की मौजूदा स्थिति को लेकर सामने आई सरकार की रिपोर्ट में पता चला है कि एहतियाती खुराक लगाने में आंध्र प्रदेश पूरे देश में अव्वल है। लेकिन पंजाब और पूर्वोत्तर राज्यों की हालत सहीं नहीं है। इन राज्यों में 10 लाख से भी कम लोगों ने तीसरी खुराक ली है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की रिपोर्ट की मानें तो देश में सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश में 56 लाख लोग अब तक एहतियाती खुराक हासिल कर चुके हैं। इसके बाद बिहार और पश्चिम बंगाल हैं जहां 51-51 लाख से अधिक एहतियाती खुराक दी गई है ।
और आबादी के लिहाज से बड़े राज्यों में टीकाकरण उतना ही कम है। जैसे महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में क्रमश: 43, 39 और 25 लाख खुराक दी गई हैं। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अन्य राज्यों की तुलना में गति धीमी है। हिमाचल प्रदेश में अब तक पांच लाख लोगों को यह खुराक मिली है जबकि उत्तराखंड ने सात लाख लोगों को तीसरी खुराक देने में सफलता हासिल कर ली है।
एनएचए का कहना है कि, देश में एहतियाती खुराक के टीकाकरण पर जोर देना बहुत जरूरी है। क्योंकि कोरोना संक्रमण का जोखिम अभी भी बना हुआ है। हर दिन कोरोना के आंकड़े सामने आ रहे हैं। साथ ही साथ वायरस की आनुवंशिक संरचना में भी बदलाव हो रहे हैं।