देवभूमि' में मंदिर के पुजारी की शर्मनाक हरकत ने पंडितों और पुजारियों के सिर शर्म से झुका दिए हैं. देहरादून के नगर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत चुक्खुवाला मोहल्ला में स्थित मंदिर के पुजारी ने क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत की. साथ ही उसके गाल पर भी काट दिया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पुजारी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी पुजारी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.सावन माह के पहले सोमवार (10 जुलाई) को चुक्खुवाला मोहल्ला निवासी नाबालिग 14 वर्षीय लड़की अपने घर के पास के मंदिर में जल चढ़ाने के लिए गई थी. उस दौरान मंदिर में कोई नहीं था. मौके का फायदा उठाकर मंदिर के पुजारी नरेंद्र प्रसाद ने नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी. पुजारी ने इस दौरान नाबालिग के गाल पर भी काट दिया. किसी तरह बच्ची पुजारी के चंगुल से बचकर घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद नाबालिग के पिता ने नगर कोतवाली में पुजारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पुजारी नरेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया.