Read in App


• Thu, 8 Apr 2021 8:57 am IST


मसूरी रोड पर इस तरह की लड़कियों को ना दें लिफ्ट वरना आपके साथ भी हो सकती है ऐसी घटना


देहरादून। कैश लेकर लौट रहे सहारनपुर के ठेकेदार से लिफ्ट मांगकर युवती और उसके साथियों ने मारपीट कर लूटपाट की। विरोध करने पर आरोपियों ने डंडे से ठेकेदार को बुरी तरही पीट दिया। राजपुर थाने की पुलिस ने त्वरित कारवाई करते युवती समेत तीन को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने ठेकेदार से 50 हजार रुपये की लूटपाट की थी। 
एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि ये घटना बुधवार शाम की है। ठेकेदार मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि  वह सहारनपुर में ठेकेदारी का काम करता है। ठेकेदारी के काम के सिलसिले में बुधवार सुबह ही मसूरी आया था व मसूरी में एक अन्य ठेकेदार से लेबर के ₹50000 प्राप्त कर वापस आ रहा था, तभी मसूरी डायवर्जन के पास एक लड़की द्वारा मोहम्मद यूसुफ से लिफ्ट मांगी गई।  मोहम्मद यूसुफ द्वारा उक्त महिला को लिफ्ट देकर अपनी मोटरसाइकिल में बैठा लिया तथा महिला से पूछने पर उसने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब है उसको घंटाघर जाना है। घंटाघर जाने से पहले महिला द्वारा वादी को बताया कि मुझे किसी से कुछ पैसे लेने हैं आप थोड़ा सा सैनिक फॉर्म की तरफ मुझे ले चलो। मोहम्मद यूसुफ महिला को सैनिक फॉर्म में ले गया वहां पर महिला द्वारा यूसुफ के फोन से फोन कर अपने प्रेमी और उसके साथी को बुला लिया तीनों ने मिलकर मोहम्मद यूसुफ के साथ मारपीट की लाठी-डंडों से सर पर वार किया ब उसके पास रखे ₹50000 लूट लिए।
ये अभियुक्त हुए गिरफ्तार

1. नकुल पुत्र सतवीर निवासी विवेक विहार जाखल थाना राजपुर उम्र 21 वर्ष 
2. दीपक पुत्र तोताराम निवासी बॉडीगार्ड नई बस्ती जाखंड थाना राजपुर मूलनिवासी गुड़ा सराय जनपद बिजनौर 
3. कृतिका भट्ट पुत्री मिश्र आनंद भट्ट निवासी पब्लिक स्कूल आर्य नगर थाना डालनवाला देहरादून उम्र 24 वर्ष