रानीखेत (अल्मोड़ा)। रानीखेत के धूराफाट क्षेत्र में बेमौसमी कटहल कौतूहल का कारण बने हुए हैं। क्षेत्र के विशालकोट, हल्द्यानी, मल्ला मयूं आदि क्षेत्र सब्जी उत्पादक बेल्ट के रूप में मशहूर है। पहली बार बेमौसम कटहल उगने से काश्तकार हैरत में है। उद्यान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण इस तरह की परिस्थितियां बन रही हैं। वैज्ञानिक इस पर शोध करेंगे।
आम, काफल सहित तमाम फलों के बेमौसमी उत्पादन के बाद अब बेमौसमी कटहल भी इस पंक्ति में शामिल हो गया है। विशालकोट निवासी काश्तकार दीवान सिंह के पेड़ में कटहल उग आए हैं। वहीं, काश्तकार प्रकाश करायत ने बताया कि वे अपने खेत में आलू देखने गए थे। उन्होंने भी बेमौसमी कटहल देखा तो अचरज में पड़ गए। यह पेड़ किस प्रजाति का है यह सफल होगा या नहीं यह शोध का विषय है।