Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Mar 2023 9:26 am IST

मनोरंजन

'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की रिलीज से पहले इस वजह से परेशान थीं रानी, खुद किया खुलासा


बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को लेकर लाइमलाइट में हैं। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म  फिल्म ठीक ठाक कारोबार कर रही है। हाल ही में रानी मुखर्जी ने एक बातचीत में बताया कि फिल्म के रिलीज होने से पहले उन्होंने आलोचनाओं का सामना किस तरह किया। साथ ही यह भी कहा कि उन्हें 'ओटीटी कंटेंट' टर्म बिल्कुल पसंद नहीं है।
रानी मुखर्जी का कहना है, 'मेरा हमेशा से यकीन रहा है कि अच्छी फिल्म को दर्शकों का हमेशा प्यार मिलता है चाहें फिर वह किसी भी नेचर की फिल्म हो। उन्होंने कहा- हमारी इस फिल्म के सामने कई चुनौतियां थीं, क्योंकि एक नया शब्द आजकल बहुत ज्यादा ट्रेड है, ओटीटी 'कंटेंट'। इसने मुझे काफी परेशान किया है मुझे लगता है कि सिनेमा एक ऐसी चीज है, जिसका एक्सपीरियंस थिएटर में ही होता है।'