DevBhoomi Insider Desk • Tue, 28 Dec 2021 9:30 pm IST
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने 42 छात्रों को दिए गोल्ड मेडल
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का 6वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह ने छात्रों को डिग्री प्रदान की. इस मौके पर 42 छात्रों को यूनिवर्सिटी ने गोल्ड मेडल से नवाजा. जबकि पद्मश्री अनूप शाह और पर्यावरणविद सच्चिदानंद भारती को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी इस मौके पर मौजूद रहे. उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का उद्घाटन किया. राज्यपाल ने कहा 6वां दीक्षांत समारोह होना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है.