लोहाघाट (चंपावत)। उप जिला अस्पताल में मरीजों को ठंड से बचाने के लिए अस्पताल में एयर कंडीशनर (एसी) लगाए जा रहे हैं। अस्पताल प्रशासन की ओर से एसी लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। एक सप्ताह में यह सुविधा मिलने लगेगी।अब तक उप जिला अस्पताल में मरीजों को कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे। हालांकि हीटर की व्यवस्था की गई है लेकिन उससे राहत नहीं मिल पाती थी। 12 वर्ष पूर्व अस्पताल में सोलर हीटिंग सिस्टम लगाया गया था, जो खराब पड़ा है। चिकित्साधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने बताया कि अस्पताल में काफी ठंड रहती है। अस्पताल में लगे ऑयल हीटर और नार्मल हीटर से राहत नहीं मिल पा रही थी। अस्पताल में रोजाना लोहाघाट, बाराकोट, पाटी क्षेत्र के 300 से अधिक मरीजों का इलाज होता है।