DevBhoomi Insider Desk • Fri, 26 Aug 2022 11:39 am IST
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत कर्नाटक रवाना, राष्ट्रीय स्तर के स्वास्थ्य एवं शिक्षण संस्थानों का करेंगे भ्रमण
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत आज कर्नाटक रवाना हो गये हैं। मंत्री रावत कर्नाटक में राज्य सहकारी बैंकों, अन्य अपैक्स बैंकों सहित राष्ट्रीय स्तर के स्वास्थ्य एवं शिक्षण संस्थानों का भ्रमण करेंगे। अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान मंत्री रावत पूर्व ईसरो प्रमुख एवं नई शिक्षा नीति समिति के चेयरमैन डॉ0 के0 कस्तूरीरंगन से मुलकात कर उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू किये जाने एवं एनईपी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही वह कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत से भी शिष्टाचार भेंट करेंगे।