Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Dec 2021 3:11 pm IST


पहले हादसे में बची जान, दूसरे में ट्रक बना काल


क्षेत्र के प्रतिष्ठित उद्योगपति श्याम प्रसाद विश्वास के बडे़े बेटे की सड़क हादसे में हुई मौत की खबर मिली तो किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि शिवम विश्वास अब नहीं रहे। खबर की पुष्टि के लिए सभी एक-दूसरे को फोन करने लगे। इधर, शिवम की मां पूर्व जिला पंचायत सदस्य मालती विश्वास और उनकी पत्नी पल्लवी समेत पूरे परिवार का रो रो-कर बुरा हाल है। मां और पत्नी तो शिवम को याद करके बदहवास हो गई हैं। बृहस्पतिवार को हादसे की खबर मिलते ही शक्तिफार्म एवं सितारगंज क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई। राजनीतिक दलों के लोग शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठित उद्योगपति श्याम प्रसाद विश्वास के आवास पर पहुंचे। परिजनों के करुण क्रंदन से हर किसी की आंखें नम थीं। शिवम का विवाह करीब तीन साल पहले बहेड़ी की पल्लवी से हुआ था। उनके जुड़वा बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी हैं। शिवम अपने पिता के साथ बीड़ी कारोबार संभाल रहे थे।