अल्मोड़ा जिले में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी है। अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने वृहद सत्यापन अभियान चलाकर 159 लोगों का सत्यापन किया। बिना सत्यापन किराएदार रखने पर तीन मकान मालिकों से 25 हजार रुपया जुर्माना वसूला। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने बिना सत्यापन किराएदार रखने पर एक मकान मालिक का पांच हजार का नगद चालान काटा। इसके अलावा थाना सोमेश्वर और चौखुटिया पुलिस ने बिना सत्यापन किराएदार रखने पर दो मकान मालिकों का दस-दस हजार का कोर्ट का चालान किया।