पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने गोरंगचौड़ स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। बुधवार को सचिव व सिविल जज विभा यादव के नेतृत्व में टीम विद्यालय पहुंची। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी देते हुए यातायात नियम, गुड टच बेड टच, साइबर ठगी आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आगामी 29जुलाई से 3अगस्त तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाले विशेष लोक अदालत के बारे में भी बताया।