बागेश्वर : बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग पर द्वारिकाछीना के पास मंगलवार की रात भारी मात्रा में मलबा आ गया। जिस समय मलबा गिर रहा था उसी वक्त एक कार वहां पहुंची। मलबा आता देख उसने कार बैक की और जिला मुख्यालय लौट गया। यदि दो मिनट पहले पहुंचा होता तो बड़ा हादसा हो जाता। व्यापार मंडल के जिला महामंत्री अनिल कार्की ने बताया कि जहां पर मलबा गिरा वहां से जौलकांडे वाला मार्ग बंद हो गया है। कार चालक को उन्होंने टॉर्च दिखाकर कार बैक करवाई। बुधवार की सुबह मलबा हटाया गया और छोटे वाहनों की निकासी करवाई।