Read in App


• Sat, 23 Sep 2023 4:36 pm IST


देखते ही देखते ढेर हुआ बहु मंजिला भवन....नैनीताल में भूस्खलन से भारी नुकसान


नैनीताल : नैनीताल के चटन लॉज क्षेत्र में बहु मंजिला भवन भर भरा कर गिर गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति या परिवार चपेट में नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. भूस्खलन के बाद करीब चार भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होकर मलबे में तब्दील हो गए हैं. आधा दर्जन भवनों पर अब बड़ा खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते दिनों से नैनीताल में लगातार हो रही बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कई बार जिला प्रशासन को दी, लेकिन, अब तक क्षेत्र में पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया बीते दिनों से क्षेत्र में अवैध निर्माण तेजी से बढ़ा है. जिसके चलते अब नैनीताल में इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया पहाड़ी में हो रहे भूस्खलन को देखते हुए स्थानीय लोगों ने अपना घर खाली करना शुरू कर दिया था. करीब आधा दर्जन परिवारों ने घर खाली कर दिया है.