Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Aug 2023 11:18 am IST

ब्रेकिंग

हरियाणा हिंसा में चार लोगों की मौत: नूंह में दो दिन कर्फ्यू, पांच जिलों में धारा 144; इंटरनेट बंद


नूंह: हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद तनाव बना हुआ है। नूंह में दो दिन के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं, हालात पर काबू पाने के लिए पूरे क्षेत्र में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं। उधर, नूंह से सटे राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। यहां के चार क्षेत्रों में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

अब यह हिंसा नूंह (मेवात) के बाद गुरुग्राम तक फैल गई है, जिसे देखते हुए इन दो जिलों के अलावा एहतियातन पलवल, रेवाड़ी, फरीदाबाद सहित पांच जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही इंटरनेट बंद कर दिया है। फरीदाबाद, नूंह और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।

बोर्ड परीक्षाएं की गईं निरस्‍त

इसके अलावा हरियाणा बोर्ड की हाईस्‍कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा को नूंह में निरस्‍त कर दिया गया है। यह परीक्षाएं 1 और 2 अगस्त को होनी थीं। अमन-शांति की बहाली को लेकर डीसी प्रशांत पंवार ने आज सुबह 11 बजे फिर से सर्व समाज बैठक बुलाई है।


दरअसल, सोमवार को नूंह में विहिप की ब्रज मंडल यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे हिंसा भड़क गई। दोनों पक्षों में पत्थरबाजी और फायरिंग हुई। इस दौरान गुड़गांव के होमगार्ड नीरज और गुरसेवक सहित अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। 50 से अधिक पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और अन्य घायल हैं। वहीं, उपद्रवियों ने रोड पर तीन किलोमीटर में जो भी वाहन दिखा, उसमें ही आग लगा दी। इसके बाद 500 से ज्‍यादा लोगों ने बस से टक्कर मार साइबर थाने की दीवार तोड़ी और अंदर घुस गए और डायल 112 की गाड़ियां जला दीं। अंदर तोड़फोड़ की और आग लगाने की भी कोशिश। कुछ दुकानों में लूटपाट के बाद आग लगा दी। हीरो बाइक के शोरूम से 200 बाइक लूटीं। शोरूम में तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को पीटा।  

20 FIR, अमित शाह ने ली मामले की रिपोर्ट

पुलिस ने हिंसा के मामले में लगभग 20 FIR दर्ज की हैं। नूंह में रेवाड़ी, पलवल और गुड़गांव से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजी है। पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मामले की रिपोर्ट ली है। प्रदेश के DGP पीके अग्रवाल और CID चीफ आलोक मित्तल भी नूंह के लिए रवाना हो गए।

सीएम खट्टर बोले- दोषियों पर होगी सख्‍त कार्रवाई

वहीं, राज्‍य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि शांति बहाली के बाद पूरा आंकलन किया जाएगा। मामले की जांच कराई जाएगी और देखा जाएगा कि कहां पर क्या कमी रही? हमने जरूरत पड़ने पर एयरफोर्स की मदद के लिए संपर्क किया है। मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नूंह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।