बलियानाला के प्रभावित हरिनगर क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने नीचे स्थित आवासों को पूरी तरह खाली कर दिया है। यहां क्षेत्र के लोगों ने आवाजाही बाधित करने के लिय स्वयं बेरिकेडिंग भी कर दी है। यही नहीं क्षेत्र के लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया।
बलियानाला क्षेत्र में भूस्खलन के चलते हरिनगर व जीआईसी से लगा क्षेत्र संवेदनशील हो गया है। जिला प्रशासन के आदेश पर पालिका की ओर से प्रभावित क्षेत्र हरिनगर क्षेत्र में रहने वाले 56 लोगों को नोटिस दिए गए हैं। निचले हिस्से में रहने वाले लगभग 15 परिवारों ने यहां प्राइमरी व जीआईसी में शरण ली हुई है। बीते दिनों आयुक्त दीपक रावत ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। यहां लोगों के होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई तथा घरों को सील करने के निर्देश दिए थे।इधर बलियानाला हरिनगर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुख्तार अली व सभासद रेखा आर्या के नेतृत्व में शनिवार व रविवार को निचले हिस्से में रहने वाले सभी लोगों से सामान हटवाया। रविवार को भी लोगों ने बचे हुए सामान को हटाकर घरों को पूरी तरह बंद कर दिया है। इसके बाद स्वयं लोगों ने निचले हिस्से की बेरीकेडिंग कर दी। अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को शिष्टमंडल कुमाऊं आयुक्त से मुलाकात करेगा। तथा विस्थापित क्षेत्र में महिला शौचालय, पानी, सफाई आदि की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा।