बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार पूजा हेगड़े इन दिनों पैर में लगी चोट की वजह से रेस्ट पर हैं। हाल ही में उन्होंने फैंस के साथ अपनी हेल्थ को लेकर ताजा अपडेट शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि वो पहले से बेहतर हैं और रिकवर करने की कोशिश कर रही हैं।
एक्ट्रेस ने टखने में लिगामेंट फटने के बाद अपनी रिकवरी जर्नी के कुछ वीडियो साझा किये हैं। पूजा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "दो हफ्ते पहले से मैं दूसरी बार चला सीख रही हूं, यह कितना फनी है कि कैसे आप अपने दिमाग को खाली पाते हैं कि यह कैसे किया जाता है, एक गतिविधि जो मैंने जीवन भर की है।" ! #पहला चरण।"
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूजा वॉकर और अपनी नर्स की मदद से बेबी स्टेप्स लेते हुए चल रही हैं।
एक अन्य वीडियो में वह अपनी नर्स की मदद से अपने बिस्तर से उठने का प्रयास करती हुईं नजर आ रही हैं। पूजा इसे वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा है, “नीचे गिरो, वापस उठो, खड़े रहो #babysteps #recovery.”